छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रखी सभी राज्यों में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग…कठोर कानून बनाने के साथ लागू भी किया जाए…

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में छात्राओं एवं महिलाओं के प्रति दुष्कृत्यों के एक के बाद एक आ रहे समाचारों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के शांतिप्रिय समाज में भी सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, माना (रायपुर), पेंड्रा रोड आदि स्थानों पर घटित वीभत्स घटनों हमारे लिए सोचनीय और विचारणीय है। अभाविप इन कृत्यों की कड़े शब्दों में भत्र्सना करता है।



उन्होंने कहा कि परिषद प्रदेश में हुए ऐसे अपराधों में अपराधियों के प्रति सहिष्णुता के सभी भावों का त्याग कर उन्हें कठोरतम दंड दिए जाने की पक्षधर है। ऐसे अपराधियों को शीघ्र दंडित किए जाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट भी बनाए जाने चाहिए।

श्री केसरी ने कहा कि अब समय आ गया कि हमारी सरकारें केवल कठोर कानून बनाने को ही अपने कर्तव्यों की इतिश्री न माने अपितु इनसे आगे बढक़र कानून व्यवस्थाओं को कठोर व समुचित रूप से लागू करने पर भी ध्यान केंद्रित करें।


WP-GROUP

साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद यह मांग भी करती है कि महिला सुरक्षा के विषय पर देशभर के सभी राज्यों की विधानसभाओं में विशेष सत्र बुलाया जाए और कानून से बढक़र इनके सुदृढ़ पालन पर जोर देते हुए समाज में शिक्षा के माध्यम से जागरूकता एवं विमर्श से इस दिशा में सामूहिक उत्तरदायित्वों के साथ काम करने का प्रयास किया जाए।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/12/045-2019-1.pdf”]

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विजय तिवारी दंपति के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात… हरसंभव सहयोग का वादा…

Back to top button