छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विजय तिवारी दंपति के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात… हरसंभव सहयोग का वादा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज सुबह रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने रायपुर निवासी एवं जहाज के चीफ मैक्निकल इंजीनियर विजय तिवारी के भनपुरी स्थित घर पहुंचकर उनके छोटे भाई पवन तिवारी तथा दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी पहुंचकर विजय तिवारी की पत्नि अंजु तिवारी के भाई एस.पी. उपाध्याय से मुलाकात की।



उन्होंने नाइजीरिया के बोन्नी आफशोर टर्मिनल के पास से एंग्लों ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को अगवा किये की घटना पर संवेदना व्यक्त किया और कहा कि शासन-प्रशासन उनके परिवार के इस कठिनाई के समय में उनके साथ है और राज्य शासन द्वारा जो भी सहयोग या मदद की जरूरत होगी वह किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (गृह) को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है और राज्य शासन इस संबंध में भारतीय दूतावास के साथ-साथ भारत सरकार के गृह एवं अन्य संबंधित विभागों के संपर्क में है।


WP-GROUP

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बातचीत करते हुए श्री तिवारी दंपत्ति के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी परसो मुम्बई के अंधेरी स्थित कंपनी के माध्यम से मिली। अपहरणकर्ताओं ने जहाज के इस दम्पत्ति सहित 19 लोगों को बंधक बनाया है लेकिन जहाज को छोड़ दिया है।

यह भी देखें : 

हैदराबाद एनकाउंटर की पूरी कहानी…पुलिस की जुबानी…कहा- हथियार छीने…फायरिंग की…उसके बाद…बताया- क्यों ले गए थे घटनास्थल पर…

Back to top button
close