छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़ : आईटीबीपी के सभी 6 जवानों का शव रायपुर लाया गया…मेकाहारा में होगा पोस्टमार्टम…

रायपुर। नारायणपुर जिले के कडेनार कैम्प में आईटीबीपी के जवानों के बीच आपसी विवाद में जवानों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से 6 जवानों की मौत हो गई, वहीं दो जवान घायल हैं।




WP-GROUP

वहीं आईटीबीपी के सभी 6 जवानों का शव शाम को रायपुर लाया गया। यहां मेकाहारा के मरचुरी में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधीकारियों के साथ स्थानीय पुलिस भी उपस्थित है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बस्तर में जपानी बुखार ने फिर पैर पसारा…दो बच्चे पीडि़त…6 से अधिक बच्चों की हो चुकी है मौत…

Back to top button
close