छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: बस्तर में जपानी बुखार ने फिर पैर पसारा…दो बच्चे पीडि़त…6 से अधिक बच्चों की हो चुकी है मौत…

जगदलपुर। बस्तर संभाग के ग्रामीण इलाकों में जापानी बुखार का खतरा लगातार पैर पसार रहा है। सुअरों से फैलने वाले जापानी बुखार ने 2 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है। दोनों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है।

जापानी बुखार से पीडि़त बच्चे जगदलपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित राजूर गांव के हैं। कुछ दिन पूर्व गांव में एक बच्चे की जापानी बुखार से मौत हो गई थी, इसके बाद लगातार यहां जापानी बुखार से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ रही है।



पीडि़त बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। मरीजों की जानकारी देते हुए डॉ डीआर मंडावी ने बताया कि अस्पताल में 02 जापानी बुखार से पीडि़त बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

बच्चों को रुक-रुक कर बुखार आ रहा है, जिनका उपचार जारी है। फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य है। गौरतलब है कि बस्तर संभाग में लगातार यह समस्या लगातार अपना पैर पसार रही है। बीते एक साल में लगभग 06 से अधिक बच्चों की जापानी बुखार से मौत हो गई है।


WP-GROUP

जपानी बुखार सुअरों से फैलने वाली बीमारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय ग्रामीण अपने घरों में खुले में सुअरों को पालते हैं, जिससे फैली गंदगी से जपानी बुखार विस्तार पा रहा है।

यह भी देखें : 

पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद… किया गया निष्क्रिय…

Back to top button
close