क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कार में 6 जेरीकेन पेट्रोल ले जाते दो गिरफ्तार…

रायपुर। कार में ज्वलनशील पदार्थ 6 जेरीकेन पेट्रोल ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रावाभाठा मंदिरहसौद के पास ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल 300 लीटर 6 जेरीकेट में भरकर कार क्रमांक सीजी 18 डी 3006 में ले जा रहे विपिन शर्मा 37 वर्ष पिता राजकिशोर शर्मा एवं अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल जब्त कर लिया है।



आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3, 7 के तहत धारा 285 के तहत अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया गया है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: दो-तीन दिनों से जवानों के बीच थी मतभेद…आज हो गई हिंसक झड़प…दोनों तरफ से हुई फायरिंग…मौके पर ही 6 जवानों की मौत…दो घायलों में एक की स्थिति गंभीर…

Back to top button
close