क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या…लगाया मुखबिरी का आरोप…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर अपनी कहर बरपाते जा रहे हंै। नक्सलियों का इस समय पीएलजीयू सप्ताह चल रहा है।



इस सप्ताह में नक्सली शासन प्रशासन एवं सरकार के लोकतांत्रिक कार्यों का विरोध करने के लिए जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाते हैं और निर्दोश ग्रामीणों की हत्या करते हैं। सोमवार सुबह राजनांदगांव के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्राम परसा गोली और ओलांदा में हथियारबंद नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर की है।


WP-GROUP

मृतक ग्रामीणों में ऋषि नेताम और मासुसू गुमटी शामिल है। इधर घटना के बाद मौके पर अर्धसैनिक बल और महाराष्ट्र ग्रेहाउंड के जवानों द्वारा इलाके में नक्सलियों की सर्चिंग तेज कर दी गई है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों से सतर्कता बरत रहा है घटना के बाद गांव में दहशत का आलम है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: धान खरीदी केंद्रों को हाथियों से बचाने लगाया गया करंट…फेंसिंग तार के संपर्क में आते ही लगता है जमकर झटका…दूसरी ओर मजदूर से लेकर किसानों में दहशत…

Back to top button
close