
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में आज मां-बेटी की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। माना कैंप के ग्राम नकटी के पास खुले मैदान में आज सुबह मां-बेटी की अधजली लाश ग्रामीणों ने देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर आसपास के गांव वालों से महिला व बच्ची की शिनाख्ती के बारे में जानकारी जुटाई। एसएसपी आरिफ शेख घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे। जांच में प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या लग रहा है।
क्योंकि शरीर पर चोंट के भी निशान दिख रहे हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को जलाया गया है। पुलिस व फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई है, वहीं अलग-अलग पुलिस की टीम बनाकर घटना के संबंध में विवेचना की जा रही है।
यह भी देखें :