देश -विदेशस्लाइडर

बंगाल : सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने पेंशन से शिक्षण संस्थानों को दान किए 97 लाख रुपये

कोलकाता की एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर चित्रलेखा मल्लिक ने राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को 97 लाख रुपये की रकम दान में देने का दावा किया है। उनमें से 50 लाख रुपये उन्होंने बीते साल जादवपुर विश्वविद्यालय के अपने शोध गाइड पंडित बिधुभूषण भट्टाचार्य की याद में दिए थे।

उन्होंने बताया कि वे शोधकर्ताओं की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं। मल्लिक ने बताया कि उन्होंने अपने पहले दान के तौर पर वर्ष 2002 में विक्टोरिया संस्थान में राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के सदस्यों के दौरे से पहले बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50 हजार रुपये की रकम दी थी।।





WP-GROUP

उन्होंने अपने माता-पिता के नाम पर हावड़ा में इंडियन रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर इंटीग्रेटेड मेडिसिन के लिए 31 लाख रुपये की बड़ी रकम भी दान दी है। उन्होंने बाकी रकम भी शिक्षा और गरीबों के कल्याण के लिए 2002 और 2018 के बीच विभिन्न संस्थानों को दी है।

यह भी देखें : 

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा सोमवार

Back to top button
close