देश -विदेशस्लाइडर

डॉ. प्रियंका रेड्डी गैंगरेप-मर्डर केस: संसद में गूंजेगा मुद्दा, गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करेंगे सांसद…

संसद परिसर में गांधी की मूर्ति के पास सुबह 10 बजे से सांसद प्रदर्शन करेंगे. इस मसले पर पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बलियान ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करूंगा.

लोकसभा में कांग्रेस सांसद रेवंता रेड्डी यह मुद्दा उठाएंगे
BJP सांसद संजीव बलियान PM से मिलकर मुद्दा उठाएंगे

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना पर देश भर में गुस्सा है. इस मुद्दे की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई देगी. यह मुद्दा लोकसभा में कांग्रेस सांसद रेवंता रेड्डी उठाएंगे. इससे पहले संसद परिसर में गांधी की मूर्ति के पास सुबह 10 बजे से सांसद प्रदर्शन करेंगे. इस मसले पर पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बलियान ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश करूंगा.





WP-GROUP

उधर हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या जैसी वीभत्स घटना के पांचवें दिन रविवार को डॉक्टर के घर के पास तनाव पैदा हो गया, क्योंकि स्थानीय लोगों ने राजनेताओं, पुलिस और मीडिया को इलाके में घुसने से रोक दिया. हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में जहां दरिंदगी की भेंट चढ़ी युवती का घर है, वहां रिहायशी इलाके के नक्षत्र विला के गेट पर एक बोर्ड टंगा हुआ था, जिस पर लिखा था, कोई सहानुभूति नहीं, केवल कार्रवाई और न्याय.

स्थानीय लोगों ने गेट को अंदर से बंद कर दिया और यहां कुछ अन्य बोर्ड भी टंगे देखे गए. इन पर लिखा था, नो एंट्रेंस, नो पॉलिटिशियन, नो मीडिया, नो पुलिस, नो आउटसाइडर्स. प्रदर्शनकारी 27 नवंबर की रात शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास 25 साल की महिला वेटनरी के साथ चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जलाए जाने की घटना पर न्याय की मांग करते रहे. इस दौरान लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए.

यह भी देखें : 

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा सोमवार

Back to top button
close