छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: भारतमाता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग… सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम में हुई बैठक… मुआवजा राशि 50-50 लाख रूपए दिए जाने की मांग पर परिजन अड़े

रायपुर। भारत माता स्कूल टाटीबंध द्वारा शनिवार को महासमुंद के सिरपुर क्षेत्र में 170 बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के दौरान महानदी में डूबने से दो मासूम स्कूली छात्र खुशदीप संधु पिता हरजीत संधु निवासी हीरापुर एवं अमन शुक्ला पिता प्रदीप शुक्ला निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कुम्हारी की मौत हो गई।

परिजनों ने शासन से उक्त घटनाक्रम में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए 50-50 लाख रूपए हर्जाने की मांग की है। उक्त मामले में आज सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम में मृतक के परिजनों व भारतमाता स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस बैठक कर घटना के बारे में जानकारी मांगी।



स्कूल प्रबंधन द्वारा पिकनिक ले जाने के दौरान महासमुंद जिले में बच्चे शरारत कर रहे थे लेकिन नदी में नहाते समय स्कूल प्रबंधन छात्रों का ध्यान न रख सका और हादसा हो गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
WP-GROUP

15 शिक्षकों के साथ पहुंचे विद्यार्थियों को सुरक्षा देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरती है। सिविल लाईन थाना कन्ट्रोल रूम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकों ने पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया है। परिजनों ने मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ चक्काजाम करने की धमकी दी है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत…एक ही परिवार के 6 अन्य घायल

Back to top button
close