Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

डॉ. प्रियंका रेड्डी गैंगरेप-मर्डर केस: घटनास्थल पर वापस आए थे 2 आरोपी…आखिर क्या थी इसकी वजह…तीन पुलिसवाले सस्पेंड…

हैदराबाद। हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) के साथ गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन जघन्य अपराध को अंजाम देने के चारों आरोपी हैदराबाद पुलिस की हिरासत में हैं।

पुलिस के मुताबिक, चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने गैंगरैप के बाद डॉक्टर पर केरोसिन डालकर उसे जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों वहां से निकल लिए। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चारों में से दो आरोपी घटनास्थल पर एक बार फिर वापस आए थे।



क्या था वापस आने का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया कि, इन चारों ने बलात्कार के बाद महिला डॉक्टर की हत्या की और फिर लाश को आग के हवाले करके वहां से चले गए। तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस वारदात को 2 से 2:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया था।

इसके बाद आरोपी वहां से चले गए, लेकिन उन चारों में से दो आरोपी घटनास्थल पर ये देखने के लिए वापस लौट आए कि महिला डॉक्टर की बॉडी पूरी तरह से जली या नहीं।
WP-GROUP

पूरा देश में छाया दर्द
इस घटना ने पूरे देश को सदमें में डाल दिया है। लोग इंसाफ के लिए सड़कोंं पर आ गए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी डॉक्टर के घरवालों के यहां मिलने गई।

डॉक्टर की मां ने कहा आरोपियों को भी जिंदा जला दो, ताकि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करें। वहीं एक आरोपी की मां ने भी कहा कि अगर उनका बेटे भी इस घटना में शामिल है तो उसे भी जिंदा जला दिया जाए।

तीन पुलिसवाले सस्पेंड
वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की थी कि घटना की रात एफआईआर दर्ज करने के बजाय उन्‍हें काफी देर तक भटकाया गया। उसके बाद विभाग जांच में भी एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही का मामला सामने आया।

यह भी देखें : 

ALERT! दिसंबर में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक…चेक कर लीजिए छुट्टियों की लिस्ट…

Back to top button
close