अन्यस्लाइडर

आज है महीने का पहला दिन…इन राशि वालों को हो सकती है धन की प्राप्ति…बाकी भी जानें आज का राशिफल…

मेष- संपत्ति का लाभ होगा, शुभ समाचार मिलेगा, करियर में सफलता मिलेगी।

वृषभ- छोटी यात्रा के योग हैं, धन का लाभ होगा, संतान की उन्नति होगी।

मिथुन- धन हानि के योग हैं, परिवार में विवाद हो सकता है, गुड़ खाकर घर से निकलें।



कर्क- मुकदमों में विजय मिलेगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा, कहीं घूमने जाएंगे।

सिंह- आलस्य रहेगा, करीयर में तनाव हो सकता है, भगवान को पीले और लाल फूल अर्पित करें।

कन्‍या- संतान की समस्या दूर होगी, धन-सम्मान की प्राप्ति होगी, उपहार का लाभ मिलेगा।
WP-GROUP

तुला- धन हानि से बचें, रिश्तों में तनाव हो सकता है, गुड़ का दानन करें।

वृश्चिक- नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके काम पूरे होंगे, सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है।

धनु- सेहत में सुधार होगा, मन की चिंताएं दूर होंगी, काम में व्यस्त रहेंगे।



मकर- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार का योग है, व्यस्त रहेंगे।

कुंभ- चिंता ना करें, महत्वपूर्ण काम निपटा लें, सूर्य को जल अर्पित करें।

मीन- सेहत ठीक होती जाएगी, संतान पक्ष की चिंता दूर होगी, क्रोध से बचें।

यह भी देखें : 

डॉ प्रियंका रेड्डी मर्डर केस: थाने में बंद थे हैवान…भनक लगते ही सैकड़ों लोगों ने घेरा…पुलिस ने खदेड़ा…

Back to top button
close