Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू…नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति के दौरान अभ्यर्थी सहित केवल तीन लोग ही प्रवेश कर सकेंगे …

रायपुर। प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए आज से नामांकन फार्म खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि रायपुर नगर निगम समेत अन्य के लिए निर्वाचन की सूचना 30 नवंबर की सुबह 10.30 बजे जारी होगी। 30 नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्याशियों के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान अभ्यर्थी सहित कुल तीन लोग ही उपस्थिति रह सकेंगे।



राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा गया हैं कि नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति के दौरान अभ्यर्थी स्वयं , उसका प्रस्तावक और नामित एक अन्य व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि इस दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन कराया जाये ।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के10 नगर निगमों, 38 नगर पालिकाओं और 103 नगर पंचायतों के दो हजार 840 वार्डों में एक ही दिन 21 दिसंबर को मतदान और 24 दिसंबर को मतगणना होगी। इस चुनाव में 39 लाख 82 हजार 601 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। कुल पांच हजार 406 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
WP-GROUP

उल्‍लेखनीय है कि इस बार मतदान बैलेट पेपर पर होगा। पार्षद प्रत्याशियों के पास 30 नवंबर से छह दिसंबर तक ऑनलाइन नामांकन फार्म जमा भरने का समय होगा। गौरतलब है कि पहली बार छत्‍तीसगढ़ राज्य बनने के बाद महापौर-अध्यक्षों का अप्रत्यक्ष चुनाव और दो की जगह एक चरण में सभी निकायों में चुनाव होंगे। इसके साथ ही प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन फॉर्म और पार्षद प्रत्याशी चुनावी व्यय का ब्योरा देंगे।

छह नगर पालिकाओं में सुबह 7 से दोपहर 3 तक मतदान
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की छह नगर पालिकाओं कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में सुरक्षा कारणों से सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, ताकि मतदान दलों को मुख्यालय में लौटने का समय मिल सके। बाकी जगहों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक-मतदान होगा।

यह भी देखें : 

संविलियन को लेकर निराश हुए शिक्षाकर्मी, करना होगा 8 वर्ष का इंतिजार…वीरेंद्र दुबे ने कहा…जनघोषणा पत्र में किये गए वादों को करें पूरा करे सरकार, 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का हो तत्काल संविलियन…

Back to top button
close