छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के CM का फेक आईडी से दुष्प्रचार…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Tweet कर दी समझाइश…कहा सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूंगा…

रायपुर। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी फेक आईडी से दुष्प्रचार करने वाले शख्स को ट्वीट कर शालीनता से समझाइश दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि दुष्प्रचार एक ऐसा माध्यम है, जिसमें न समय लगता है, न धन और न सामर्थ्य। महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को मेरे द्वारा दी गई बधाई को एक नौजवान साथी द्वारा फोटोशॉप करके किया गया यह पोस्ट प्राप्त हुआ है।





WP-GROUP

मैं उनसे बस इतना कहना चाहूंगा कि यह भाजपा शासित प्रदेश नहीं है। इसलिए आपकी अभिव्यक्ति की आजादी का पूर्णत: सम्मान है लेकिन कृपया झूठ और दुष्प्रचार को दूर रखें। आप सकारात्मक आलोचना करें मैं आपका स्वागत करूंगा। कोई असहमति हो या सुझाव देना हो, तो भी हमें बताएं।

यह भी देखें : 

 देवेन्द्र नगर कपड़ा मार्केट में हुई लाखों की चोरी…शातिर चोरों ने पहले काटा CCTV का वायर…

Back to top button
close