छत्तीसगढ़

 देवेन्द्र नगर कपड़ा मार्केट में हुई लाखों की चोरी…शातिर चोरों ने पहले काटा CCTV का वायर…

रायपुर। देवेंद्र नगर कपड़ा मार्केट में लाखों की चोरी हुई हैं। बताया गया है कि एके वल्र्ड नामक कपड़ा दुकान से ढाई लाख की चोरी की गई हैं। चोरों ने पूरी प्लालिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।





WP-GROUP

चोरों ने चोरी के लिए दुकान का छत का इस्तेमाल करते हुए दुकान के अंदर प्रवेश किया और पूरे परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरे के वायर को काट ताकि कोई सुराग न छुटे। वहीं इस मामले की जानकारी जब पुलिस में दी गई तो पुलिस भी जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी देखें : 

 

Back to top button
close