छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(महत्वपूर्ण) छत्तीसगढ़ : 10 साल पहले बिना किसी कारण के हटा दिया गया था इस शिक्षाकर्मी को…अब जाकर मिला न्याय…हाईकोर्ट के आदेश पर 10 साल का वेतन सहित वापस मिली नौकरी…

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बेंच में एक ऐसा मामला अंतिम सुनवाई हेतु प्रस्तुत हुआ जिसमें एक शिक्षा कर्मी को बिना किसी सूचना के दस साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। पीडि़त शिक्षा कर्मी महेश कुम्भकार ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और याचिका लगाई।

21.11.19 को मामले की अंतिम सुनवाई में याचिका कर्ता महेश कुंभकार के अधिवक्ता महेंद्र दुबे व निमेश कुमार झा न्यायालय के समक्ष महेश के निर्दोष होने तथा नियम विरूद्ध उसे नौकरी से हटाने संबंधी तर्क प्रस्तुत किए जिससे सहमत होते हुए न्यायालय ने इस सर्विस मामले मे याचिकाकर्ता को सेवा में पुन: बहाली एवं 10 वर्ष का संपूर्ण वेतन तथा एरियर, 3 माह के समय सीमा में प्रदान करने का आदेश पारित किया गया है।



पूरा मामला इस प्रकार है कि याचिकाकर्ता महेश कुंभकार जो की सन् 1998 में शिक्षाकर्मी ग्रेड-2 के पद पर नियुक्त हुआ था। तत्पश्चात किसी शिकायत उपरांत संपूर्ण सलेक्शन लिस्ट को राज्य शासन ने रद्द कर दिया था, जिस पर सभी चयनित कर्मियों ने उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दायर किया।

जिसे उच्च न्यायालय ने सन् 2006 में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में निर्णय दिया। जिसके परिणाम स्वरूप सभी चयनित कर्मियों को पुन: वर्ष 2006 में सेवा में लिया गया इस चयन से क्षुब्ध उमाकांत महोबिया (जिसका चयन नहीं हुआ था) ने पुन: हाईकोर्ट में प्रकरण MCC No 75/ 2006 दायर कर उक्त आदेश WPS 1589/ 2002 को रिव्यू करने हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के पूर्व आदेश दिनांक 07/2002 रद्द कर पुन: नए सिरे से डिसाइड करने संबंधित पक्षों को यथा उचित नोटिस देकर संपूर्ण चयन लिस्ट को रद्द कर, पुन: नए सिरे से चयन सूची निर्मित करने का आदेश दिया।
WP-GROUP

उक्त आदेश के परिपालन में राज्य शासन ने याचिकाकर्ता महेश कुंभकार को बिना नोटिस दिए व सुनवाई का उचित अवसर प्रदान किए बिना, सेवा से मुक्त कर दिया, जिसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने माननीय हाईकोर्ट में अधिवक्ता श्री महेंद्र दुबे व अधिवक्ता निमेश कुमार झा के माध्यम से अंतिम तर्क प्रस्तुत किया , जिस पर फाइनल हियरिंग उपरांत याचिकाकर्ता को सेवा में पुन: बहाली एवं 10 वर्ष का संपूर्ण वेतन तथा एरियर , 3 माह के समय सीमा में प्रदान करने का आदेश पारित किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : सदन में गूंजा मध्यान्ह भोजन में बच्चों को अंडा नहीं दिए जाने का मामला…

Back to top button
close