छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा : शिक्षामंत्री ने कहा- प्रदेश के 8 बीएड कॉलेजों पर लगाया गया है प्रतिबंध…

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विधानसभा में कांगे्रस विधायक डॉ. रेणु जोगी के प्रश्रों के लिखित उत्तर में जानकारी दी है कि प्रदेश में 8 विद्यालयों पर राष्ट्रीय शिक्षक परिषद ने प्रतिबंध लगाया है।



इनमें 7 महाविद्यालय दुर्ग जिले के और एक राजनांदगांव जिले का है। श्री टेकाम ने प्रतिबंध लगे महाविद्यालयों की जानकारी भी दी।
WP-GROUP

जिनमें कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 भिलाईनगर, भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली , शिवा कॉलेज मैत्री विहार सुपेला, स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई, जगतगुरू शंकराचार्य कॉलेज भिलाई, श्रीराम कॉलेज ऑफ एज्युकेशन राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर-6 भिलाई तथा आर्यवर्त शिक्षा महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई शामिल है। श्री टेकाम ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 146 बीएड महाविद्यालय संचालित है।

यह भी देखें : 

रायपुर : जुआ खेलने के चक्कर शराबी बेटा बना चोर…अपने ही घर से पार कर दिए 25 हजार…मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट…कहा-

Back to top button
close