क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : जुआ खेलने के चक्कर शराबी बेटा बना चोर…अपने ही घर से पार कर दिए 25 हजार…मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट…कहा-

रायपुर। घर में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर बेटा शराब और जुआ में हार गया। घटना की रिपोर्ट गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कुसुम ताई दाबके स्कूल के पास नयापारा रायपुर निवासी माया भालकर आयु 55 वर्ष पति विजय भालकर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह अपने पति के साथ होटल व्यवसाय का काम करती है।



26 नवंबर को घर के अंदर भगवान के मंदिर में 25 हजार रुपये छोटे बेटे के द्वारा चोरी कर लेने की डर से रखी हुई थी। प्रार्थियां का बड़ा बेटा ने 25 हजार रुपये रखने के लिए दिया था।
WP-GROUP

छोटे बेटे ने अमित भालकर घर में रखे 25 हजार रुपये को चोरी कर शराब व जुएं में हार गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन के नजदीक फायरिंग…इंजीनियरिंग छात्र के कंधे पर लगी गोली…बयान से उलझन में पुलिस… युवती के साथ रात को पार्टी मनाने की भी चर्चा…बीयर की खाली बोतलें भी मिलीं…

Back to top button
close