छत्तीसगढ़

रायपुर-महासमुंद मार्ग पर लगा लंबा जाम…टोल बेरियर के 6 गेट में से 1-1 गेट खोला गया…वाहनों में फास्ट टैग लगाने कहा जा रहा…

रायपुर। महासमुन्द से रायपुर मार्ग पर एनएच 53 में रसनी टोल बेरियर के पास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। यहां अब वाहन मालिकों से वाहन में फास्ट टैग लगाने कहा जा रहा है।

फ़ॉरलेन कम्पनी ने टोल के कुल 6 गेट में से दोनों ओर 1-1 गेट खोल रखा है। जबकि दोनों ओर 2-2 गेट फास्टैग किया गया है। कैश काउंटर के लिए एक गेट खोलने से लगातार वाहनों की कतार लग रही है।



आए दिन यहां विवाद की स्थिति बनती है। बस चालकों ने बताया कि वाहनों को कतारबद्ध लगाने के लिए कम्पनी ने कोई कर्मचारी तैनात नहीं किया है, इससे वाहन चालक मनमानी से कतार तोड़ रहे हैं, जिससे विवाद हो रहा है।

1 दिसम्बर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके कारण वाहन मालिक वाहन में फास्टैग का स्टिकर लगा रहे हैं और अपने खाते से लिंक करा रहे हैं, जिससे उन्हें टोल बेरियर पर रुकना न पड़े और खाते से टोल चार्ज आसानी से कट जाए।
WP-GROUP

कम्पनी को ओर से फास्टैग की सुविधा देने के लिए काउंटर लगाए गए हैं। यहां भी वाहनों और मालिकों की भीड़ बनी हुई है।

यह भी देखें : 

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई…कहा…जतका मान हमन ला…

Back to top button
close