छत्तीसगढ़

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई…कहा…जतका मान हमन ला…

रायपुर। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।



सीएम ने ट्वीट में लिखा है जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर है ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव से जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही। आप सब झन ला राजभाषा दिवस के बधाई।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

रायपुर: आजाद चौक सीएसपी को मिली जान से मारने की धमकी…कोतवाली थाने में मामला दर्ज…

Back to top button
close