छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक ने कहा…यहां रेत माफियाओं का राज…हम छत्तीसगढ़ को बिहार और उत्तर प्रदेश नहीं बनने देंगे…

रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को मिल रही जान से मारने की धमकी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक ने बुधवार को सदन की कार्रवाई के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली घटना होगी, जिस मामले को सदन में उठाना हो उस मामले को लेकर रेत माफियाओं द्वारा धमकी दी जा रही है।



आखिर ओ किसके संरक्षण में यह धमकी दे रहे हैं, उनके पीछे ेकौन खड़ा है। यह केवल एक आदमी का जांच का विषय नहीं है, एफआईआर का विषय नहीं है। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को बिहार और उत्तर प्रदेश नहीं बनने देंगे। जिस दिशा में सरकार इसे ले जा रही है आने वाले दिनों में और भयावा स्थिति हो सकती है।


WP-GROUP

उन्होंने कहा कि इस विषय पर सदन में गृहमंत्री द्वारा जो जवाब दिया गया है। ये अजय चन्द्राकर का मामला नहीं है। अन्य विधायकों को भी धमकी आनी शुरू हो गई। छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज चल रही है। सरकार को इसे कूचलना पड़ेगा। ये शांतप्रिय छत्तीसगढ़ है इसे कोई बिगाडऩे का प्रयास ना करें। इसकी संपूर्ण जवाबदारी सरकार की है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़: एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर ने किया आत्मसमपर्ण…

Back to top button
close