Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: धान खरीदी पर पूर्व और वर्तमान सीएम आमने-सामने…दोनों ने किया शायराना अंदाज में ट्वीट…रमन ने कहा…हर मोड़ पर जनता पूछेगी कितनी दूर तलक भागोगे…भूपेश ने कहा…नान वाले धान पर सवाल उठाने लगे…

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों धान खरीदी को लेकर राजनीति गर्म है। कांग्रेस-भाजपा एक दूसरे पर लगातार वार कर रहे हैं। जुबानी जंग के बाद अब ट्वीटर वार शुरू हो गया है। पूर्व सीएम और वर्तमान सीएम का शायराना अंदाज में ट्वीट सामने आया है।



पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने धान खरीदी पर शायराना अंदाज में ट्वीट किया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा है कमेटी के कांधों पर अपने वादे कब तक लादोगे।

हर मोड़ पर जनता पूछेगी कितनी दूर तलक भागोगे। सीएम भूपेश बघेल जी झूठे वादों औ खोखली कमेटियों का क्या निष्कर्ष निकलता है वह तो जनता शराबबंदी के वादे पर भी देख चुकी है, अब किसानों के साथ पुन: यही विश्वासघात स्वीकार्य नहीं है।
WP-GROUP

इस पर शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है कैसे-कैसे ये मंजर सामने आने लगे नान वाले धान पर सवाल उठाने लगे। वादा किया है किसानों से हर हाल में निभाएंगे। पनामा नहीं किसानों की जेब भरकर दिखाएंगे। किसान भाई ध्यान रखे भ्रम में न आएं आपका भूपेश 2500 रुपये प्रति क्विंटल ही धान का मूल्य दिलवाएगा।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: फडणवीस सरकार को SC से बड़ा झटका…30 घंटे में साबित करना होगा बहुमत…पढ़ें पूरी खबर…

Back to top button