अन्यस्लाइडर

जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा मंगलवार…

मेष- व्यस्त रहेंगे, करियर में बदलाव हो सकता है, संपत्ति का लाभ होगा।

वृषभ- मानसिक चिंताएं दूर होंगी, रुका हुआ धन मिलेगा, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी।

मिथुन- धन को फिजूल में खर्च न करें, कर्ज का लेन-देन न करें, सेहत का ध्यान रखें।



कर्क- प्रियजन से भेंट होगी, यात्रा के योग हैं, धन लाभ होगा।

सिंह- धन लाभ के योग हैं, संतान की उन्नति होगी, नौकरी में सफलता के योग हैं।

कन्‍या- करियर की स्थिति में सुधार होगा, रुके काम पूरे होंगे, संपत्ति की समस्या का ध्यान रखें।
WP-GROUP

तुला- सेहत का ध्यान रखें, धनहानि से बचाव करें, गुड़ का दान करें।

वृश्चिक- शिक्षा में सफलता मिलेगी, धन लाभ के योग हैं, करियर में लापरवाही न करें।

धनु- करियर में सफलता मिलेगी, डूबा हुआ धन मिलेगा, विवाह तय हो सकता है।



मकर- मानसिक चिंताएं दूर होंगी, सेहत में सुधार होगा, धन खर्च पर नियंत्रण रखें।

कुंभ- सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद और तनाव से बचें, हनुमान जी की पूजा करें।

मीन- आर्थिक लाभ होगा, वाहन सुख मिल सकता है, करियर के निर्णयों में सावधानी रखें।

यह भी देखें : 

1850 रुपए प्रति क्विंटल पर ही होगी धान की खरीदी…सीएम भूपेश बघेल ने कहा 2500 सौ के लिए बनाई उप समिति…

Back to top button
close