छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: 38 पेटी शराब जब्त…डस्टर कार के डिक्की से हुआ बरामद… आरोपी की तलाश में पुलिस…

रायपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग बालोद धमतरी मुख्यमार्ग के जगतरा गांव के पास एक डस्टर गाडी से 38 पेटी शराब जब्त की गई हैं। तो वहीं इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलास बालोद पुलिस द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि चुनावी आचार संहिता लगने से पूर्व अचानक इतने बड़े तादात में शराब का बरामदगी भले ही पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी होगी। लेकिन इससे क्षेत्र में अन्य जगहों से होने वाले शराब तस्करी की भी पोल खुलती नजर आ रही है।



इस पूरे मामले में पुलिस भी मान रही है ये पूरा मामला उनके जानकरी में नहीं था। दरअसल जगतरा गांव के पास एक बाइक और डस्टर कार गाडी एक्सीडेंट की सुचना बालोद पुलिस को मिली थी।

जिसकी जांच करने जब बालोद पुलिस मौके पर पहुंची तबतक डस्टर कार चालक गाडी को मौके पर छोड़ फरार हो चुका था। इस बीच बालोद पुलिस हादसे में घायल बाइक सवारों को धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया।


WP-GROUP

जिसके बाद मौके पर मौजूद कार की जांच की गई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल डस्टर कार के डिक्की व भीतर में शराब से भरी पेटियां राखी गई थी। जिसके बाद गाडी को बालोद थाना लाकर शराब को जब्त कर गिनती करने पर 38 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमे 1900 नग शराब की छोटी बोतले रखी गई थी।

जिसका आंकलन 342 बल्क लीटर के रूप में की गई थी। डीएसपी दिनेश सिन्हा ने बताया है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के 34(2) का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: पूर्व सीएम रमन सिंह ने गिनाए कांग्रेस के तीन गलत काम…कहा…एक माह विलंब से धान खरीदी करना षडय़ंत्र…अब देख रहे हैं दिल्ली की ओर…

Back to top button
close