छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : विधानसभा में गूंजा राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार…’

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज आज राष्ट्र और राज्य गीत अरपा पैरी दोनों के साथ हुआ। सत्र शुरू होते ही आज पहले राष्ट्र गान हुआ। इसके तुरंत बाद राज्य गीत घोषित डा. नरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित अरपा पैरी गीत हुआ।
दोनों गीत के दौरान सदन में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सभी सदस्यों के अलावा विधानसभा सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं दीर्घाओं में मौजूद अन्य सभी लोग भी इसके सम्मान में अपने-अपने जगह पर सावधान मुद्रा में खड़े रहे।
यह भी देखें :