छत्तीसगढ़स्लाइडर

माओवादी जन मिलिशिया कमाण्डर ने किया आत्मसमर्पण…इन घटनाओं में थे शामिल…

दंतेवाड़ा। माओवादी जन मिलिशिया कमाण्डर ने नवीन पुलिस कैंप पोटाली पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है। वह मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय था। वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे।



आत्मसमर्पित नक्सली मुचाकी मल्ला उर्फ वेयगन मल्ला ने बताया कि वह नक्सल जीवन शैली से परेशान हो गया था। नक्सलियों के उद्देश्य और खोखली विचार धारा से तंग आ गया था।
WP-GROUP

इसीलिए आज 21 नवंबर को नवीन पुलिस कैंप पोटाली पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है। इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल देवांश राठौर, थाना प्रभारी अरनपुर सोनसिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी देखें : 

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म…कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर…राजगीत के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई…

Back to top button
close