Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म…कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर…राजगीत के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई…

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले बंदे मातरम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राजगीत अरपा पैरी के धार के गाए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के दिन 26 नवंबर को बलिदान दिवस का उल्लेख किया जाएगा। साथ ही सदन की कार्रवाई चलेगी। मंत्रियों का संबोधन भी होगा।

कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राम गमन पथ को पर्यटन परिपथ के तौर पर विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सिर्फ बस्तर नहीं बल्कि कोरिया जिले से लेकर बस्तर तक छत्तीसगढ़ सरकार पूरे राम पथ गमन को विकसित करेगी।



इसके साथ ही अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। 25 नवम्बर यानी सत्र के पहले दिन ही सरकार अनुपूरक बजट लाएगी । 26 नवंबर को पारण किया जाएगा।

प्रदेश के 51 जगहों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में राज्य सरकार ने सरगुजा से लेकर बस्तर के बीच स्थित आठ स्थलों का चयन किया है।
WP-GROUP

इनमें सीतामढ़ी ( कोरिया),रामगढ़ ( सरगुजा),शिवरीनारायण ( जांजगीर चाँपा),तुरतुरिया (बलौदा बाज़ार),चंद्रखुरी (रायपुर),राजिम ( गरियाबंद),सिहावा (धमतरी ) और जगदलपुर ( बस्तर ) शामिल हैं। इस परियोजना की शुरुआत माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी से की जाएगी।

श्री चौबे ने विपक्ष द्वारा जबरदस्त तैयारी के सवाल पर कहा कि सदन चर्चा के लिए होता है। शीतकालीन सत्र के दौरान हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। हमारा वर्षगांठ भी पूरा हो रहा।इसलिए वर्षभर की उप्लब्धधियों को सदन के माध्यम से जनता के बीच ले जाया जाएगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: लहूलुहान हालत में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत…गला दबाने के बाद किया गया था हमला…

Back to top button
close