
रायपुर। आरवीएच कॉलोनी के पास ट्रेन में खिलाडिय़ों से लूट के 6 आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 3 मोबाइल एक धारदार हथियार समेत एक स्टेपलर जब्त किया है।
मंगलवार रात विशाखापट्टनम पैसेंजर के डिब्बे में चढ़कर एक खिलाड़ी को चाकू मारकर 3 मोबाइल लूटे थे, जिसके बाद जीआरपी ने आसपास के इलाके में पतासाजी कर देवेन्द्र नगर के पास स्थित अलग अलग बस्तियों में रहने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इननमें से 2 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
हेमन्त सिक्का उर्फ टिंकू, दीपक सिंह चौहान उर्फ छोटू, आकाश चंद उर्फ अक्का, मंगल तांडी समेत दो अपचारी बालक के कब्जे से तीन नग मोबाइल, एक स्टेपलर, एक धारदार हथियार, दो डंडा को भी किया गया हैं।
यह भी देखें :