अन्यछत्तीसगढ़

ट्रेन में खिलाडिय़ों को मारा चाकू…फिर लूटपाट कर हुए फरार…6 आरोपियों को ऐसे पकड़ा पुलिस ने…

रायपुर। आरवीएच कॉलोनी के पास ट्रेन में खिलाडिय़ों से लूट के 6 आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 3 मोबाइल एक धारदार हथियार समेत एक स्टेपलर जब्त किया है।



मंगलवार रात विशाखापट्टनम पैसेंजर के डिब्बे में चढ़कर एक खिलाड़ी को चाकू मारकर 3 मोबाइल लूटे थे, जिसके बाद जीआरपी ने आसपास के इलाके में पतासाजी कर देवेन्द्र नगर के पास स्थित अलग अलग बस्तियों में रहने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इननमें से 2 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।


WP-GROUP

हेमन्त सिक्का उर्फ टिंकू, दीपक सिंह चौहान उर्फ छोटू, आकाश चंद उर्फ अक्का, मंगल तांडी समेत दो अपचारी बालक के कब्जे से तीन नग मोबाइल, एक स्टेपलर, एक धारदार हथियार, दो डंडा को भी किया गया हैं।

यह भी देखें : 

प्रचार्यो सहित व्याख्याताओं ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका…फिर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश…

Back to top button
close