Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चटख धूप और उमस ने किया शहरवासियों को किया बेहाल… जल्द मिलेगी राहत… आने वाले 48 घण्टों में इन स्थानों पर हो सकती है भारी बारिश… येलो अलर्ट जारी…

रायपुर। राजधानी में इन दिनों मौसम में नियमित रूप से बारिश न होने के कारण बारिश थमते ही उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

राजधानी में नियमित रूप से बारिश न होने के कारण इन दिनों वातावरण में उमस व्याप्त हो गया है। वातावरण में व्याप्त नमी और चिलचिलापी धूप निकल जाने के कारण दिन में चिपचिपी गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। राजधानी में अब तक हुई झमाझम बारिश से हालांकि तापमान में गिरावट आई है, लेकिन यह काफी नहीं है। जून माह में होने वाली झमाझम बारिश इस वर्ष कम है।



अब तक शहर के अधिकांश तालाब और पोखर मानसूनी बारिश से लबालब हो जाते थे। लेकिन खंडवर्षा की स्थिति बनने तथा पर्याप्त बारिश न होने के कारण इस वर्ष यह स्थिति नगण्य है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून राज्य में पूरी तरह से सक्रिय है और राज्य के अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। रायपुर राज्य के मध्य भाग के अंतर्गत आता है। प्रदेश के मध्य भाग में अच्छी बारिश के लिए तगड़ा सिस्टम बनना जरूरी है।

अभी तक मानसूनी के आगमन और राज्य के निकट बने सिस्टम की वजह से शहर में बारिश रिकार्ड की गई है। निकट ाविष्य में तगड़ा सिस्टम बनते ही बारिश की गतिविधियों में समानता आने की उमीद है। बहरहाल शहर में अब तक पर्याप्त बारिश न होने के कारण उमस का वातावरण बना हुआ है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए राज्य में यलो अलर्ट जारी करते हुए एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

Back to top button
close