
कोरबा। मोरगा में फड़ सजाकर जुआ खेलते सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों से नकदी समेत 52 पत्ती ताश पुलिस ने जब्त किया है। मोरगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरगा में कुछ जुआरी फड़ सजाकर जुआ खेल रहे हैं।
इस आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देते हुए शिक्षक जगमोहन सिंह पैकरा, मधुसूदन वैष्णव, लाइनमैन हीरालाल निषाद व चार अन्य को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों से 15 हजार नकदी समेत ताशपत्ती पुलिस ने जब्त किया है।
यह भी देखें :