Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : (बड़ी खबर) अभिनेत्री माया साहू पर कैमिकल फेंकने वाले दो गिरफ्तार…रायपुर के रहने वाले हैं आरोपी…

भिलाई। सुपेला थानाक्षेत्र के पांच रास्ता इलाके में शनिवार को घटित छालीवुड अभिनेत्री माया साहू पर कैमिकलयुक्त ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोपी रायपुर निवासी लक्की साहू और सागर साहू गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

 

पुलिस ने उक्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभिनेत्री माया साहू का इलाज अभी भी जिला चिकित्सालय दुर्ग में जारी है।



मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री माया साहू अपने सुपेला 5 रास्ता स्थित निवास के बाहर शनिवार को खड़ी थी तभी आरोपी लक्की साहू एवं सागर साहू ने माया साहू के ऊपर ज्वलनशील केमिकल डाल दिया।
WP-GROUP

जिसके चलते माया साहू के हाथ एवं चेहरे के कुछ हिस्सों में जलन होने लगी उसके बाद माया साहू के परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए दाखिल कराया।

यह भी देखें : 

बंद होने वाला है यह बैंक…तो देर ना करें… बचाना है पैसे तो करें ये काम…नहीं तो…

Back to top button
close