
रायपुर। खारून नदी में बोरे में बंद चाकू से गोदी हुई युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने लाश की शिनाख्ती कर ली है। लाश की शिनाख्ती गुढिय़ारी निवासी कृष्णा सोनी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा सोनी शराब पीने का आदि था और 14 नवंबर को दोस्तों के साथ शराब पीने ही निकला था, फिर वापस घर नहीं लौटा।
पुलिस की जांच में दोस्तों के साथ युवक के निकलने के बाद वापस नहीं आने पर शंका जाहिर किया जा रहा है कि युवक की हत्या के पीछे दोस्तों का हाथ हो सकता है। पुलिस दोस्तों से पूछताछ करेगी।
आमानाका टीआई के मुताबिक मृतक के परिजन उसके शादी के लिए लड़की देखने बागबाहरा गए थे। लेकिन वहां भी यह शराब पीकर गया था। घर वापस आकर इसके पिता ने उसको डांटा था और कुछ दिन के लिए मामा और मौसी के घर रहने के लिए भेज दिया था।
तभी 14 नवंबर को इसके कुछ दोस्त इसे शराब पिलाने ले गए. ठीक उसके एक दिन बाद इसकी लाश मिली। आशंका है कि शराब पीने के दौरान दोस्तों के साथ इसका विवाद हुआ होगा. जिसके बाद उसी के दोस्तों ने इसकी हत्या की होगी। हालांकि यह अभी स्पष्ठ नहीं हो पाया. आज उसके दोस्तों से पूछताछ की जाएगी।
यह भी देखें :
बच्चों को कुछ ऐसे अंदाज में पानी पिलाता है ये स्कूल…पढ़कर ही कह उठेंगे – वाह! स्कूल हो तो ऐसा…