छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: प्रमुख मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन…कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन…मिला आश्वासन सभी समस्याओं का होगा निराकरण…

रायपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित रविशंकर विश्विद्यालय में विभिन्न माँगो को ले कर जमकर प्रदर्शन किया। बताया गया है कि सभी विषय के परीक्षा फॉम की तिथि निर्धारित कर दी गई थी लेकिन छात्रों को फॉम भरने कई प्रकार की परेशानी आ रही है।

महाविद्यालयो में फॉर्म नही भराया जा रहा है। साथ ही परीक्षा शुल्क अधिक है। महाविद्यालय में फॉर्म न भरने के कारण अतिरिक्त शुल्क देकर साइबर कैफे द्वारा फॉर्म भर रहे विवि के सर्वर की परेशानी के कारण छात्रों का फॉर्म भरने के बाद भी राशिद न मिलने या किसी प्रकार का त्रुटि के कारण अनेक प्रकार की परेशानी छात्रों को हो रही है।



वहीं विगत दिनों विवि द्वारा हरिशंकर महाविद्यालय में कराए गए जुडो खेल में भी सही मेट न होने के कारण छात्रों को चोटे आई और साथ ही न किसी सुरक्षा और उचित व्यवस्था नही थे और न ही निर्णायक समिति पात्र थे।

इस पर कॉलेज और विश्वविद्यालय द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया। विश्वविद्यालय स्तर का खेल इस तरह लापरवाही से कराए जाने का अभविप विरोध करती है। साथ ही मांग की गई है कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी.पी.ई को बंद किया जाए क्योंकि यह विषय 4 वर्ष का है जिससे विद्यार्थियों को कोई लाभ नही है नौकरी और कोच बनने की सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित रहती है।


WP-GROUP

जो कि बहुत गलत है छत्तीसगढ़ का विद्यार्थी को पूरे देश मे मौका मिलना चाहिए। केंद्रीय शासन द्वारा संचालित बी.पी.एड को संचालित किया जाए क्योंकि इससे विद्यार्थियों को पूरे देश मे नौकरी,कोच बनने का मौका मिलता है।

इन सब प्रमुख मांगों को लेकर अभविप द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमे उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संयोजक विकास मित्तल महानगर मंत्री विभोर ठाकुर,मोहन पाठक,आकाश शर्मा,अखिलेश त्रिपाठी,तिलक नाथ,ऋषभ दुबे,आशीष,शरद,मुकुल,आशुतोष सौरभ,मयंक ,प्रतीक गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: अंजली जैन विवाह मामले में नया मोड़…प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप…कहा…सखी सेंटर में मुझे जबर्दस्ती कैद करके रख गया…देखिए VIDEO…

Back to top button
close