छत्तीसगढ़ट्रेंडिंग

छत्तीसगढ़: अंजली जैन विवाह मामले में नया मोड़…प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप…कहा…सखी सेंटर में मुझे जबर्दस्ती कैद करके रख गया…देखिए VIDEO…

रायपुर। अंजली जैन विवाह मामले में नया मोड़ आया है। अंजली जैन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुझे जबर्दस्ती सखी सेंटर में कैद करके रख गया है। पहले कल कहा गया कि छोड़ेंगे, लेकिन नहीं छोड़े। बोलागया सोमवार को छोड़ेंगे, लेकिन आज भी मुझे नहीं जाने दिया जा रहा है।





WP-GROUP


यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ बेस्ट कल्चरल डेस्टिनेशन अवॉर्ड से सम्मानित…

Back to top button
close