छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कौन बनेगा महापौर…लॉबिंग शुरू…बागियों को रिझाने में लगी पार्टियां…

रायपुर। निगरी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद अब महापौर के लिवए लॉबिंग शुरू हो गई है। जहां स्पष्ट बहुमत नहीं है वहां बागियों को रिझाने पार्टियां लग गई हैं।



सभी निकायों में महापौर एवं अध्यक्ष पर कांग्रेस संगठन फैसला करेगा। इसके लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि 29 दिसंबर के बाद ही रणनीति बनेगी।
WP-GROUP

क्योकि 27 दिसंबर को रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजिन किया जा रहा है। इसके खत्म होने के बाद पार्टी बैठक करेगी। जब तक पार्टी के सदस्य बागियों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी देखें : 

सूर्यग्रहण पर अंधविश्वास की हद पार…बच्चों को जमीन में गाड़ा…

Back to top button
close