Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO रायपुर: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक की होटल में गुंडागर्दी…बैंक कर्मचारी से की मारपीट…मामला CCTV में कैद…

रायपुर। सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शराब के नशे में धुत्त युवक ने बैंक कर्मचारी के साथ मारपीट की है। घटना एक होटल की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीडि़त ने घटना की शिकायत थाने में की है।



सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा बीती रात होटल ब्लू स्टार में थे। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत्त थे। इसी दौरान बैंक कर्मचारी कविश पांडे से उनका विवाद हो गया। हर्षवर्धन और उसके दोस्तों ने कविश के साथ जमकर मारपीट की।
WP-GROUP

घटना के बाद पीडि़त ने एफ़आईआर दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचा। पीडि़त के अनुसार उनकी युवकों के साथ कोई जान पहचान नहीं है। वे लोग शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। नहीं देने पर मारपीट की। द खबरीलाल सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी देखें : 

VIDEO: पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस पर ली चुटकी…कहा…यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा…प्रभारी मंत्री को बताया जोकर…

Back to top button
close