छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवायरलसियासत

VIDEO: पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस पर ली चुटकी…कहा…यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा…प्रभारी मंत्री को बताया जोकर…

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने एक सभा के दौरान कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं चल रही है बल्कि सर्कस चल रहा है। उन्होंने सभा में धमतरी के प्रभारी मंत्री को सर्कस का जोकर कह कर सम्बोधित किया।



अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले का प्रभारी मंत्री को कुछ नहीं मालूम कि वह क्या बोल रहे हैं और उनके प्रभाव क्या पड़ेंगे और इसमें क्या योगदान होगा। उन्होंने कहा कि उस प्रभारी मंत्री की दूध भात है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर : नगर निगम के नल से पानी के साथ निकल आया जिंदा सांप…मचा हडक़ंप…

Back to top button
close