Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO रायपुर : नगर निगम के नल से पानी के साथ निकल आया जिंदा सांप…मचा हडक़ंप…

रायपुर। शहर के तात्यापारा इलाके के हनुमान नगर में आज उस समय दहशत फैल गई जब नगर निगम के एक नल से पानी भर रही एक महिला के बर्तन में पानी के साथ सांप निकल आया।

शहर के कई इलाको में नगर निगम के नलों से अब तक दूषित पानी निकलने की खबरें आ रही थी लेकिन आज तात्यापारा के हनुमान नगर के पास एक सार्वजनिक नल से पानी भरी महिला के बर्तन में पानी के साथ सांप निकल आया।



सांप लगभग आधा मीटर का था, जिसे देखकर वहां के लोगों में दहशत फैली हुई है। लोग अब नलों से पानी भरते समय सावधानियां बरतने लगे हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने पर नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि शहर के कई इलाके ऐसे है जहां की पाईप लाईन बहुत पुरानी होकर जर्जर हो चुकी या कहीं लिकेज की समस्या है। कई इलाकों में तो पाईप लाईने नालियों से होकर गुजरी है, जिसके कारण अब नलों से सांप जैसे जहरीले जीव भी निकल रहे है। फिलहाल निगम के अधिकारी इलाके के पाईप लाईन की जांच करा रहे हैं।
WP-GROUP

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पूरे देश में स्वच्छ पानी की रैंकिंग सूची जारी की गई थी। इसमें रायपुर के पानी को पांचवें क्रम में रखा गया था, लेकिन आज सांप निकलने से यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ये कैसे हुआ।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए हुआ आरक्षण…50 फीसदी महिलाओं को मिला स्थान… 27 में से सिर्फ 4 जिले ही अनारक्षित…जानें आपके जिले का हाल….

Back to top button
close