Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: रेडियंट वे स्कूल हादसा मामल…एडवेंचर कंपनी के संचालक राहुल गुप्ता और मैनेजर आकाश कुमार गिरफ्तार…

रायपुर। रेडियंट वे स्कूल हादसा मामल में एडवेंचर कंपनी माउंटेन मेन के संचालक राहुल गुप्ता और मैनेजर आकाश कुमार साहू को सरस्वती नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ कल मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से वे फरार थे। दोनों को थाने से ही मुचलके पर जमानत मिल गई है।



मामले में डायरेक्टर व प्रिंसिपल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार डारेक्टर व प्रिंसिपल को भी जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : भगवान श्रीराम की माता कौशल्या के जन्मतिथि के निर्धारण एवं जन्मकुंडली तैयार करने विद्वानों को किया जा रहा आमंत्रित… प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दासजी के हाथों मिलेगा 11 लाख नगद और सम्मान पत्र…

Back to top button
close