Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ की इस फिल्म अभिनेत्री पर दिन दहाड़े हुआ ‘केमिकल अटैक’… ज्वलनशील पदार्थ फेंककर फरार हो गया बाइक सवार…मचा हडक़ंप…

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री माया साहू पर शनिवार सुबह एक अज्ञात बदमाश ने उनके घर के समीप ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गया जिसके बाद अभिनेत्री माया साहू को दुर्ग स्थित जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।




मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री माया साहू अपने सुपेला 5 रास्ता स्थित निवास के बाहर में खड़ी थी तभी एक अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने माया साहू के ऊपर ज्वलनशील केमिकल डाल दिया केमिकल डालने के बाद माया साहू के हाथ एवं चेहरे के कुछ हिस्सों में जलन होने लगी जिसके बाद माया साहू के परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए दाखिल कराया इधर घटना की सूचना मिलते ही इलाके के सुपेला थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। 
WP-GROUP

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है पांच रास्ता एवं सुपेला तथा आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात आरोपियों का पतासाजी में पुलिस कर रही है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ रात बिताने की चाहत में महिला ने 3 बच्चों को घर में ही कर दिया लॉक…पहुंच गई होटल…उसके बाद जो हुआ…

Back to top button
close