Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : द रेडियंट-वे स्कूल की गंभीर हालत में भर्ती छात्रा से मिलने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री…जाना हाल…

रायपुर। द रेडियंट-वे स्कूल की गंभीर हालत में भर्ती छात्रा से मिलने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम आज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने छात्रा की हालत जानी और डॉक्टरों से की पूछताछ, मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित रेडियंट वे स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एडवेंचर स्पोर्टस में भाग ले रही एक बच्ची 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गई। घायल बच्ची को रायपुर एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।



आपको बता दें कि द रेडियंट-वे स्कूल में जिप रोप (रस्सी पर लटकने) के दौरान क्लिप खुल गई और बच्ची दो मंजिल की ऊंचाई से नीचे गिरी। इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इसकी जांच की जिम्मेदारी कलेक्टर एस भारती दासन को दी गई है।

अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय ने 11 नवंबर की रात बच्चों को नाइट कैंप करवाया था। विद्यालय ने जिप रोप वाले कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं दी थी। प्राचार्य और स्कूल संचालक द्वारा रस्सी से नीचे उतरने के इसी स्टंट में सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती गई।
WP-GROUP

इसी दौरान बच्ची को बांधी हुई जिप रोप की क्लिप खुल गई और बच्ची नीचे आ गिरी। बच्ची का नाम कृर्तिषा त्रिवेदी हैं और वह 11 वर्ष की है। इस हादसे में बच्ची का पैर की हड्डी टूट गई। वहीं रीढ़ की हड्डी और सिर में भी चोट लगी है। अभिभावकों ने इस मामले में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

यह भी देखें : 

‘कहानी घर-घर की’, ‘देश में निकला होगा चांद’ और ‘नच बलिये’ जैसे मशहूर धारावाहिकों में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस का हुआ RAPE…जूनियर आर्टिस्ट पर दर्ज हुआ मामला…प्रेग्नेंट होते ही….

Back to top button
close