
रायपुर। एचपीसीएल द्वारा राजभाषा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार उपक्रम) द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तहत सभी विभाग प्रमुख के साथ राजभाषा प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) भारत सरकार के गृह मंत्रालय – राजभाषा विभाग के अंतर्गत आता है। एचपीसीएल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक बृजेश कुमार ने संबोधन किया व पूर्वी अंचल के राजभाषा अधिकारी अतनु चटोपाध्याय द्वारा संचालन किया गया।
कौशल किशोर, मण्डल रेल प्रबन्धक, रायपुर, अमिताव चौधरी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक एवं राघवेन्द्र सिंह, सचिव नराकास द्वारा उदगार व्यक्त किए गए। अतनु चटोपाध्याय द्वारा आईटी टूल्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: एक और तबादला आदेश…इन कर्मचारियों को किया गया इधर से उधर…देखें आदेश…