
रायपुर। राज्य शासन का एक और स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है। इस बार सूची लंबी नहीं है। सहकारिता विभाग के सिर्फ दो कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। प्रतिनियुक्ति पर प्रबंध संचालक अपेक्स बैैंक में पदस्थ संयुक्त पंजीयक एच. के. नागदेव को प्रतिनियुक्ति से वापस करते हुए कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्काएं रायपुर भेज दिया गया है।
इसी प्रकार के. एल. ढारगवे संयुक्त पंजीयक अंबिकापुर को प्रतिनियुक्ति पर प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक भेजा गया है। श्री ढारगवे के प्रतिनियुक्ति की सेवा शर्ते पृथक से जारी की जाएगी।
यह भी देखें :
यहां राशन कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ ही मिलेगा कंडोम…सैनेटरी पैड…और भी बहुत कुछ…