छत्तीसगढ़
बस चालक की मिली संदिग्ध लाश…हेल्पर से पूछताछ…

भरत दुर्गम, बीजापुर। भोपालपटनम बस स्टैंड में शुक्रवार को एक बस चालक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। तोमर ट्रेवल्स की बस भोपालपट्टनम से जगदलपुर चलती है। कल शाम को ड्राइवर मंगल सिंह बस चला कर भोपालपटनम पहुंचा था। ड्राइवर उसी बस में रात को सोया था। बस के हेल्पर ने बताया कि दोनों देर रात को बस में ही सोए थे।
सुबह उठा तो चालक बस में नहीं था। वह हमेशा मुझसे पहले उठ जाया करते थे और फ्रेस होने चले जाते थे। बस स्टैंड के सुलभ शौचालय के पास भीड़ लगी हुई थी। वहां गया तो ड्राइवर मंगल सिंह की लाश पड़ी हुई थी। मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस हेल्पर से पूछताछ कर रही है।