VIDEO: कांग्रेस के समय में जो सपने की तरह होता था वो आज सच हो रहा है, बसपा-जोगी कांग्रेस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा : केदार कश्यप

रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने कहा- 15 सालों में विकास की गति को बीजेपी ने बढ़ाई है और निचले स्तर तक फैलाया है जिससे बीजेपी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस उलूल-जुलूल आरोप लगाकर फिर सत्ता पर आना चाहती है। उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में न्यूटन जैसे हालात नहीं है।
स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा- जो पढ़ा-लिखा नहीं है वह भी आज कुछ करना चाहता है। हमने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा हर क्षेत्र में काम किया है। आज प्रदेश में सुदूर अंचलों के हमारे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। सालों से आंदोलनरत शिक्षाकर्मियो को हमारी सरकार ने शिक्षक बनाकर बड़ी सौगात दी। कांग्रेस के समय में जो सपने की तरह होता था वो आज सच हो रहा है। सरकार ने निर्णय लेकर एक लाख से अधिक शिक्षकों का संविलियन किया है। आने वाले समय में बीजेपी की सरकार ही बाकि बचे शिक्षकों का संविलियन करेगी। अगली बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
वहीं चुनाव लडऩे के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी जिस सीट से चुनाव लड़ाए तैयार। साथ ही उन्होंने कहा कि नारायणपुर से लडऩा मेरी प्राथमिकता होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सीडी कांड पर कहा कि फिरोज़ के खिलाफ भूपेश बघेल को एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। बसपा-जोगी कांग्रेस के गठबंधन से फर्क कोई नही पड़ेगा।
उन्होंने कहा- कांग्रेस का काम आरोप लगाना है। उनकी साजिश है। उनका पर्दाफाश होता है तो वो मुंह छुपाते हैं। पिछले बार लोक लुभा वन वादे कांग्रेस ने किया था लेकिन इस बार हम जीतेंगे। पहले कांग्रेस की सरकार में यहां शिक्षा की कमी थी। अब एजुकेशन हब बनाये गए हैं, जिसके माध्यम से शिक्षा स्तर बढ़ा है।
यह भी देखें : VIDEO : जसमीत शर्मा, गोलू गवली समेत 1000 लोग जनता कांग्रेस में हुए शामिल