छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक शुरू, 18 सीटों पर मंथन, CM बोले: दिल्ली मे फाइनल होने के बाद जारी करेंगे लिस्ट

रायपुर। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में प्रत्याशियों के सम्बन्ध पर चर्चा होगी। पहले चरण के लिए प्रत्याशियों पर विचार के बाद उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। सूची फाइनल होने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि बस्तर संभाग में होने वाले चुनाव की सीट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मंथन करेंगे और मंथन करने के बाद यह समिति केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे कि बस्तर संभाग में किनको प्रत्याशी बनाकर चुनाव के लिए मैदान पर उतारना है।



आज चुनाव समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सौदान सिंह, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद सरोज पांडे शामिल होंगे।

श्री कौशिक ने यह भी कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति सील-मोहर लगाकर प्रत्याशियों का चयन करेंगे। इसके बाद उसी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए मैदान पर उतारेंगे।

इधर कंबल वाले बाबा पी ऑडियो मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और वैसे ही भारतीय जनता पार्टी को किसी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी अपने आप में एक बड़ी पार्टी है और पार्टी संगठन के मुताबिक ही काम करते हैं।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ चुनाव : नामांकन आज से, कांग्रेस-भाजपा ने नहीं खोले अपने पत्ते 

Back to top button
close