देश -विदेशसियासतस्लाइडर

 गृहमंत्री अमित शाह का बयान…हमें शिवसेना की नई शर्तें मंजूर नहीं…सरकार बनाने के लिए मिला 18 दिन का वक्त…सीएम देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी संकट पर पहली बार गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया बयान। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल की भूमिका का भी बचाव किया है। शिवसेना के साथ मचे घमासान और उसके बाद दोस्ती टूटने पर उन्होंने कहा, हमें शिवसेना की नई शर्तें मंजूर नहीं थी।

जहां तक सीएम पद का सवाल है तो पीएम मोदी और मैंने पहले ही कहा था अगर हम जीते तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ही बनेंगे।राज्यपाल की भूमिका पर उन्होंने कहा, सरकार बनाने के लिए सभी को पूरा वक्त मिला। सरकार बनाने के लिए 18 दिन का वक्त था।



इसके बाद ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की गई। सरकार बनाने के लिए इतना वक्त किसी राज्य को नहीं मिला। अमित शाह ने कहा, राज्यपाल ने विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद ही सभी पार्टियों को बुलाया।

इसके बाद न शिवसेना, न एनसीपी और न ही हम बहुमत साबित कर सके। आज भी जिसके पास आंकड़े हों वही सरकार बनाए। वहीं अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के आरोप पर भी जवाब दिया।


WP-GROUP

उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने कई बार कहा था कि चुनाव जीतने बाद देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। अगर इस पर आपत्ति थी, तो उसी समय कहना चाहिए था।

यह भी देखें : 

पूर्व मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत…मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज…हाईपर डायबीटिज की समस्या है से पीडि़त…

Back to top button
close