छत्तीसगढ़स्लाइडर

सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी शुरू…24 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति-पप्पू बंजारे

रायपुर। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है। समिति के द्वारा परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय बचाने समाज के युवक युवतियों को एक मंच पर लाकर फिजूलखर्ची रोकना है।

सम्मेलन में देश व विदेश में रहने वाले प्रतिभागी भी सम्मिलित होते है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन का आयोजन 24 नवम्बर को राजधानी के शहीद स्मारक भवन में होगा। इसकी तैयारी को लेकर आज आवश्यक बैठक रखी गई।



जहां उपस्थित सदस्यो के बीच तैयारी व प्रमुख जवाबदारियों को लेकर चर्चा की गई तथा विगत वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा करते हुए पूर्व पदाधिकारियों ने विवरण प्रस्तुत किया। समाज के नेता पप्पू बंजारे ने बताय कि आगामी परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन शुरू हो गया है,कार्यक्रम स्थल पर भी पंजीयन की सुविधा रहेगी।

सम्मेलन से पूर्व 16 नवम्बर को अंतिम तैयारी हेतु बैठक की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा देश विदेश सहित अन्य प्रदेशों से सतनामी समाज के युवक युवती हिस्सा लेने आते है अब तक दिल्ली,असम कोलकाता ओडिसा महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल,आदि राज्यो के अलावा विदेश में रहने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में आते है ।


WP-GROUP

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ,उपाध्यक्ष बबलू त्रिवेंद्र ,सचिव विजय रात्रे ,सह-सचिव टिकेंद्र बघेल ,कोषाध्यक्ष डी डी भारती,पप्पू राजेन्द्र बंजारे ,पृथ्वी बघेल , दिनेश खूंटे , सुश्री अंजलि बरमाल ,कृष्णा बरमाल ,पन्ना नवरंगे ,बी आर बघेल , श्रीमती चम्पा देवी गेंदले सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी देखें : 

कौशल्या मंदिर को सुसज्जित करने विधायक विकास ने दिया दान…सीएम को सौंपा चेक

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471