छत्तीसगढ़स्लाइडर

कलेक्टर के आदेश से गर्भवती महिलाओं को मिली राहत…सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में मिलेगी सोनोग्राफी की सुविधा…

दुर्ग। बुधवार को कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत दी है। दरअसल कलेक्टर अंकित आनंद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मैकेनिम बनाने का निर्देश दिया है।



कलेक्टर के इस निर्देश से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।कलेक्टर बैठक में कहा की डीएमएफ के माध्यम से एवं जीवनदीप समिति के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनका तय समय के भीतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।


WP-GROUP

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में थायराइड जांच एवं पी स्मीयर जांच की सुविधा आरंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि जांच की सुविधा का दायरा बढ़ाना और मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा देना लक्ष्य है। मरीजों की सुविधाओं के लिए जीवनदीप समिति की राशि के माध्यम से ऐसे कार्य करें जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने की दिशा में कार्य किया जा सके।

यह भी देखें : 

पैरालंपिक खिलाडिय़ों को मिलेगा डेढ़-डेढ़ लाख रूपए…अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में होंगे शामिल…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत..

Back to top button
close