ट्रेंडिंगयूथ

ना कॉन्डोम और ना गोली…अब सिर्फ एक बैण्डेज ही दिलाएगा अनचाहे गर्भ से छुटकारा…10 महिलाओं पर हुआ प्रयोग…सबने कहा-

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए गोलियां लेना सबसे आसान उपाय है, पर एक तरफ जहां इन गोलियों के कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं वहीं इन्हें खाना याद रखना भी एक बड़ा काम बन जाता है।

अगर आपको गलती से दवा खाना नहीं याद रहा तो इससे अनचाहा गर्भ हो सकता है, जिससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, पर महिलाओं को अब इन समस्याओं से जल्द ही निजात मिल सकेगी।



वैज्ञानिकों ने गर्भनिरोधक गोलियों का एक अच्छा विकल्प निकाला है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पैच निकाला है जो ठीक कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की तरह ही काम करता है। ये पैच त्वचा से चिपक जाता है और धीरे-धीरे 30 दिनों तक महिलाओं के खून में एक कॉन्ट्रासेप्टिव ड्रग छोड़ता है।

छोटे से आकार के इस डिवाइस में छोटी-छोटी कुछ सुइयां लगी हैं जो स्किन पर लगते ही कॉन्ट्रासेप्टिव निकालना शुरु कर देती हैं। जिन 10 महिलाओं पर इसका प्रयोग किया गया था, उनमें से किसी ने ये शिकायत नहीं की कि पैच लगाने से उनको किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचा है। 
WP-GROUP

केमिकल और बायोमॉलेक्युलर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर मार्क प्रुस्निट्ज सहित दूसरे शोधकर्ताओं का भी यही कहना था कि ये कॉन्ट्रासेप्टिव पैच उन महिलाओं के लिए एक गेम-चेंजर हो सकता है, जो रोज दवा ले-लेकर थक चुकी हैं।

यह भी देखें : 

वाहन चोर गिरोह से 8 लाख के दुपहिया वाहन बरामद… छत्तीसगढ़ से चोरी कर बेचते थे उड़ीसा में…

Back to top button
close