छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रेलवे पटरी के किनारे मिली दो युवकों की लाश… पुलिस जुटी जांच में

रायगढ़ में रेलवे पटरी के उपर अलग-अलग जगहों पर दो युवकों की शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चक्रधनगर रेलवे फाटक व किरोड़ीमल रेलवे लाईन के पास दो लोगों की टे्रन से कटकर मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लाश की शिनाख्ती करने पर पता चला कि संजय नगर निवासी अजय यादव (26) चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की एक किराना दुकान में काम करता था।



रविवार देर रात दुकान से काम खत्म करने बाद वह घर के लिए निकला था। थोड़ी ही देर में डायल 112 को सूचना मिली की रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

वहीं भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के डुमरपाली निवासी चक्रधर साहू का पुत्र रोशन लाल साहू (19) पीडी कालेज रायगढ़ में बीकाम प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार देर रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग घर पर सोने के लिए चले गए। इसी बीच रोशन टहलने की बात कह घर से निकल गया। 
WP-GROUP

काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सुबह रेलवे लाइन पर उसका रक्तरंजित शव मिला। लोग जहां आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने दोनों मामलों में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों युवकों की टे्रन से कटने का मुख्य वजह क्या है?

यह भी देखें : 

लो कर लो बात…! कंपनियों में कार्य करने वाली महिलाएं नहीं पहन सकेगी चश्मा….वजन कम करना ही होगा…और ‘एक बात’…क्या है खास… पढ़े ये खबर…

Back to top button
close